ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरोन जॉनसन का एक बयान सामने आया जिसने लोगों को भोचका कर दिया वह कंफ्यूज हो गए की मुद्दा कौन सा है!

दरअसल पूरा मामला ही है ब्रिटेन के सदन में सभा चल रही थी वहीं पर किसी सांसद ने प्रधानमंत्री से पूछा कि उनका पक्ष किस तरफ है भारत में हो रहे किसान प्रदर्शन पर तो प्रधानमंत्री ने कहा कि उनका कहना यह है कि यह मुद्दा हिंदुस्तान और पाकिस्तान के बीच का है
तभी सदन में बैठे हुए सभी लोग हंसने लगे और एक ट्विटर पर ट्रेंडिंग रहा!
भारत में हो रहे किसान प्रदर्शन रुकने का नाम नहीं ले रहा है अब उसकी चर्चा विश्व भर में हो रही है और यही एक चर्चा हुई ब्रिटेन सांसद भवन में हुई भारत सरकार इसको लेकर काफी गंभीर है और संभवत इसका समाधान जल्दीआएगा !