आज ऑस्ट्रेलिया के क्रिकेट ग्राउंड पर खेल भावना देखी यह क्रिकेट ग्राउंड का नाम है ग्रीन ग्राउंड हुआ है के कैमरून कर रहे थे गेंदबाजी!
तभी कैमरून की एक गेंद पर बुमराह ने तेज शॉट लगाया और वह सीधा कैमरून को लगा और दूसरी और पर खड़े मोहम्मद सिराज ने अपना बल्ला फेंका और तेजी से भागते हुए कैमरून के पास गए तो यह खेल भावना को दिखाता है!
फिर इसके बाद कैमरून घायल हो गए और उन्हें तुरंत ही ग्राउंड के पास ले जाया गया हो सकता है वह आने वाले टेस्ट मैचों में ना खेलें!
सरताज के द्वारा जो खेल भावना दिखाई गई है उस पर सोशल मीडिया पर उनको खूब प्यार मिल रहा है और वह रात रात हीरो बन गए कई दिग्गजों ने उनकी इस पर काफी तारीफ की है