सर्दी का मौसम बहुत ही अलग होता है हम लोग तो सर्दी के मौसम में कपड़े स्वीटर मफलर आज गरम कपड़े आदि गर्म कपड़े पहन लेते हैं भारत में सर्दी का मौसम आमतौर पर कुछ महीने तक ही होता है भारत के सबसे ठन्डे इलाके के हैं: कश्मीर,हिमाचल और उत्तराखंड लेकिन दुनिया में कुछ ऐसे देश की है जहां पर भारत से कई गुना जाना सर्दी पड़ती है अथवा गर्मियों में भी पारा शून्य से नीचे रहता है!

नॉर्वे दुनिया का सबसे ठंडे देशों में से एक देश है यहां तापमान शून्य के नीचे गर्मियों में रहता है और सर्दियों में माइनस 20 डिग्री तक चला जाता है इसकी आबादी बहुत कम है और आमतौर पर सैलानियों के लिए इस सबसे खूबसूरत जगह है!

कनाडा एबी दुनिया का ठंडे देशों में से एक देश है इसका क्षेत्रफल बहुत बड़ा है और कई इलाके वीरान पड़े हुए हैं इसकी आबादी बहुत कम है और यहां पर जंगल और बर्फ का राज है!
डेनमार्क की दुनिया सबसे ठंडे देशों में से एक देश है इसकी आबादी बहुत कम है और यहां पर कानून व्यवस्था भी बहुत सही है इस सबसे खुशहाल देशों में से भी एक देश है यहां पर भी आमतौर पर गर्मियों में भी ठंडी रहती है!
कजाकिस्तान रूस के पास वाला देश है यहां पर सर्दी जमाने वाली पड़ती है और यह देश कई खूबसूरत वादियों से गया हुआ है यहाँ पर सैलानियों का आना जाना लगा रहता है!
आइसलैंड जैसे कि इसका नाम ही बर्फ से बना हुआ हैं इसलिए इसे बर्फ दीप कहते हैं! यहां आमतौर पर हर वक्त पारा माइनस डिग्री रहता है और यहां कई वोल्केनो है इसको दूसरी दुनिया भी बोला जाता है