जब सूर्य ग्रहण होता है तो पशु पक्षी करते हैं अजीब हरकतें इसके पीछे है वैज्ञानिक वजह और कई अनजाने रहे रहस्य !

आपको बता दें की आज 14 दिसंबर 2020 को साल का सबसे अंतिम सूर्य ग्रहण है यह सूर्य ग्रहण 7:00 बज कर 30 मिनट पर शुरू होगा हालांकि भारत में नहीं देखा जाएगा और भारत में इसके कोई दोष का प्रभाव नहीं होगा!
एक शोध के अनुसार यह पता लगा है कि चमगादड़ ग्रहण पर रात समझकर जाग जाते हैं और उड़ने लगते हैं अतः जब उन्हें पता लगता है कि यह सूर्य ग्रहण नहीं है तो फिर से हो सो जाते हैं!
ऐसी स्टडी कैलिफोर्निया में हुई जहां पता लगा की कुछ दरियाई घोड़े सूर्य ग्रहण पानी से बाहर आजते और जब सूर्य ग्रहण खत्म हुआ तब बापस पानी में चले गए !
ऐसे चंद्र ग्रहण में भी होता है तब जानवर डर जाते हैं और अजीब हरकतें करते हैं ऑस्ट्रेलिया में पाए जाने वाला बंदर भी चंद्र ग्रहण पर डर जाता है और वह सही से चल नहीं पाता!
यह विषय बना हुआ है कुछ वैज्ञानिकों का कहना है मौसम में बदलाव के कारण होता है कुछ वैज्ञानिक अभी भी शंका में हैं!
आपका क्या विचार है हमें कमेंट करके बताएं?